After the passage of two agricultural bills in the Lok Sabha and then in the Rajya Sabha, the opposition from the road to Parliament is increasing. There is a war between the government and the opposition. There was an uproar in the House over the bill, after which 8 MPs were suspended. Now the news is coming that after a few hours i.e. at five in the evening, opposition parties will meet President Ramnath Kovind.
पहले लोकसभा और फिर राज्यसभा में दो कृषि विधेयकों के पारित होने के बाद सड़क से संसद तक विरोध बढ़ता ही जा रहा है. सरकार और विपक्ष के बीच जंग छिड़ी हुई है. बिल को लेकर सदन में हंगामा हुआ जिसके बाद 8 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था. अब खबर आ रही है कि कुछ घंटे के बाद यानी शाम पांच बजे ही विपक्षी पार्टियां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगी.
#AgriculturalBill #RamnathKovind #oneindiahindi